देवास। पिछले दिनों एक बुजुर्ग एक्टिवा पर सवार होकर सोनकच्छ से इंदौर की और जा रहे थे। नाहर दरवाजा थाना अंतर्गत बायपास मार्ग पर बुजुर्ग को तीन लोगों ने रोका और चाकू मारकर एक्टिवा लेकर फरार हो गए थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला चिकित्सालय भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया था। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जिसमें आरोपी दिखाई दिए। इस आधार पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को धरनेश्वर गिट्टी खदान के पास व एक आरोपी को भोपाल रोड़ स्थित एक ढाबे के पास से गिरफ्तार किया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा किया।
पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया कि गत 8 दिसंबर को भोपाल बायपास पर फरियादी समंदर सिंह पिता नानूसिंह चंदेल उम्र 70 वर्ष निवासी न्यू हरसिद्वी नगर इंदौर को अज्ञात व्यक्ति ने रास्ता रोककर चाकू से वार किया व फरियादी की एक्टिवा क्रमांक एमपी 09 एसजेड 6110 छीनकर ले गए। घटना की सूचना मिलते ही नाहर दरवाजा थाना प्रभारी प्रदीप राय फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण कर फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया।
ऐसे धराए तीन आरोपी
पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए 8 टीमों को गठन किया। टीमों ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान हुई। आरोपियों को तलाश किया जा रहा था। इसके लिए मुखबिर भी लगाए थे, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को पकड़ा। इस संबंध में नाहर दरवाजा थाना प्रभारी प्रदीप राय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो आरोपी धरनेश्वर गिट्टी खदान के पास है जिस पर पुलिस ने टीम को भेजा और दोनों आरोपियों को मौके से धरदबोचा। एक आरोपी की सूचना भोपाल रोड़ स्थित ग्राम खटांबा के नजदीक ढाबे की मिली उसे भी पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की जिसमें उन्होनें अपराध करना स्वीकार किया।
तीन आरोपियों के पास से एक्टिवा व बाइक जब्त
पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया की तीन आरोपियों में राजपाल पिता दुलेसिंह चौहान उम्र 24 वर्ष निवासी आवास नगर देवास, साहिल पिता भुरू खाँ उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बोलाई थाना अकोदिया जिला शाजापुर, मनोज पिता सुरेश अलावे उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम कलवार पठार थाना कन्नौद जिला देवास है। तीनों आरोपियों के पास से फरियादी का एक्टिवा वाहन व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 41 एनके 4558 के साथ चाकू व कपड़े जब्त किए।
आरोपी का अपराधिक रिकार्ड
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी राजपाल पिता दुलेसिंह चौहान के विरुद्ध बीएनपी, कोतवाली, नाहर दरवाजा, बरोठा, टोंकखूर्द, महू जिला इंदौर में कुल 19 अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी के विरुद्ध बीएनपी थाने में 5 प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है।
इनका रहा सराहनीय कार्य
आरोपियों को गिरफ्तार करने में नाहर दरवाजा थाना प्रभारी प्रदीप राय, कोतवाली थाना प्रभारी दीपक सिंह यादव, उनि राधेश्याम वर्मा, प्रआर नितेश द्विवेदी, यशवंत तोमर, धर्मराज सिंह, रवि सिंह भदौरिया, आर रामेन्द्र सिंह, अक्षय देवडा, नवदीप, योगेन्द्र सिंह, अमित कुशवाह, थाना कोतवाली प्रआर सुनील देथलिया, आर नवीन पटेल, थाना बीएनपी प्रआर रघुनंदन मुकाती, प्रआर रईस अहमद खान, दिनेशे मंडलोई, आर संजीव अरोनिया व सायबर सेल प्रभारी उनि पवन यादव, प्रआर सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह सेंगर का सराहनीय योगदान रहा।