देवास। जिले के जलालपुर के समीप दकनीपुर एक महिला अपने भाई के साथ खेत पर कीटनाशक दवा छिडक़ रही थी, महिला खेत के समीप बने गड्ढे से पानी भरने गई और अचानक उसका पैर फिसल गया जिससे वह गड्ढे में गिर गई। महिला के भाई व अन्य ग्रामीणों ने उसे निकाला और देवास निजी अस्पताल लेकर आए वहां से जिला चिकित्सालय लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार रेखा पति सजनसिंह नागर उम्र्र 40 वर्ष निवासी मेंढकी धाकड़ करीब 4-5 दिनों पूर्व अपने मायके मक्सी रोड़ स्थित ग्राम दकनीपुर गई थी। सोमवार सुबह वह अपने भाई अर्जुन के साथ खेत पर गई थी। वहां कीटनाशक दवा छिडक़ने का काम भाई-बहन कर रहे थे। भाई खेत में था बहन डब्बे में खेत के समीप पानी लेने के लिए झुकी और पैर फिसलने से मुंह के बल गड्ढे में गिर गई। भाई ने करीब 15 मिनिट के बाद देखा तो वह गड्ढे में गिरी हुई थी। ग्रामीणों की मदद से रेखा को गड्ढे से निकाला उसे निजी अस्पताल देवास लेकर आए वहां से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतिका के भतीजे विनोद धाकड़ ने बताया कि हादसा आज सुबह करीब 9 बजे का है रेखा और उसका भाई अर्जुन खेत पर थे। हमें सूचना मिली तो हम देवास जिला चिकित्सालय आए हैं। उन्होनें बताया कि मृतिका के दो बच्चे हैं। सूचना मिलने पर उनके पति भी पहुंच गए थे।