ब्राह्मण समाज के आराध्य देव भगवान राज राजेश्ववर श्री परशुराम जी की प्रतिमा स्थापन्न कीभगवान परशुराम जी की प्रतिमा को स्थापन्न कर हम गौरान्वित हैं : विक्रमसिंह पवार

देवास। श्री विष्णु भगवान के छठे अवतार सर्व ब्राह्मण समाज के आराध्य देव भगवान राज राजेश्ववर श्री परशुराम जी की प्रतिमा परशुराम वाटिका में स्थापन्न कर हम सब अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रहे है। उक्त कथन विधायक प्रतिनिधि श्रीमंत विक्रमसिंह पवार ने गंगा नगर में स्थित परशुराम वाटिका में भगवान राज राजेश्वर श्री परशुराम जी की प्रतिमा स्थापन्न के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सर्व ब्राहम्ण समाज के पदाधिकारियो व समाजजनो के समक्ष कहे। श्रीमंत पवार ने कहा कि विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार के द्वारा विकास कार्यो के घोषणा पत्रो में आराध्य देवो व महापुरूषो की प्रतिमाओ को भी शहर के प्रमुख चौराहों पर स्थापित किए जाने के संकल्प को पूरा कर रहे है। गंगा नगर में स्थित परशुराम वाटिका में भगवान राज राजेश्वर परशुराम की प्रतिमा स्थापन्न श्रीमंत विक्रमसिंह पवार ने महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, पार्षद दिपेश कानूनगो, राजा अकोदिया, अर्पणा जोशी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र देशमुख, आशुतोष जोशी, पूर्व पार्षद ममता दिलीप शर्मा, अखिल भारतीय ब्राहम्ण महासभा अध्यक्ष पंडित दिनेश मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष संजय शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी व सर्व ब्राहम्ण समाज के पदाधिकारियो के साथ किया। कार्यक्रम के दौरान श्रीमंत पवार व उपस्थित अतिथियों को समाज के प्रबुद्धजनो द्वारा प्रतिक चिन्ह भेंट कर मांग पत्र भी सौंपा।


इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने कहा कि विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार के निर्देश पर निगम मेयर इन कांउसिल की प्रथम बैठक में ही भगवान राज राजेश्वर भगवान परशुराम जी की प्रतिमा लगाने का संकल्प पारीत कर आज उनकी प्रतिमा स्थापन्न के हम सब साक्षी बने है। हमारी परिषद सौभाग्यशाली है जिसे ऐसे पुनीत कार्य करने का अवसर मिल रहा है। श्री अग्रवाल ने कहा कि सर्व ब्राहम्ण समाज के मांग पत्र को हम संज्ञान में लेकर परशुराम वाटिका में संपूर्ण विकास कार्य करवायेगें। विधायक के द्वारा दी गई सौगात से सर्व ब्राहम्ण समाज के द्वारा हर्षित होकर उन्हे बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, सर्व ब्राहम्ण समाज अध्यक्ष दिनेश मिश्रा ने भी अपने उद्बोधन दिए। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को समाज की ओर से प्रतिक चिन्ह समाज के प्रबुद्धजनो द्वारा प्रदान किए गए। इस अवसर पर सर्व ब्राहम्ण समाज के पदाधिकारी व वरिष्ठजन व मातृ शक्तियां उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन अरविंद्र त्रिवेदी ने किया तथा आभार त्रिभुवन शर्मा ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »