देवास। बोरिंग के पानी में पेट्रोल की गंध आने पर पिछले दिनों मोतीबंगला क्षेत्र रहवासी महिला ने जनसुनवाई में शिकायत की थी। रहवासी की शिकायत थी की उनके घर के पीछे पेट्रोल पंप है जिसके कारण पेट्रोल की गंध आ रही है। इस बात की शिकायत गत माह भी की गई थी। शिकायत के कुछ दिनों बाद जांच उपरांत पेट्रोल पंप को जिला प्रशासन के आदेश के बाद कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया था। उसके बाद पेट्रोल पंप फिर चालू हुआ उसके बाद से रहवासी के बोरिंग में पेट्रोल की गंध फिर से आने लगी थी। महिला ने इस बात की शिकायत गत मंगलवार को जनसुवाई में की थी। जिस पर शुक्रवार को खाद्य विभाग, पर्यावरण, पीएचई, नगर निगम की टीम रहवासी महिला के निवास पर पहुंची जहां पानी के सैंपल लिए गए हैं।
बोरिंग के पानी में पेट्रोल की गंध आने की शिकायत मोती बंगला क्षेत्र के रामकृष्ण कालोनी निवासी सुधा भारती ने गत माह जनसुनवाई में कलेक्टर को शिकायत की थी। जिसके बाद मौके पर खाद्य विभाग अधिकारी पहुंचे थे, जहां बोरिंग के पानी में पेट्रोल की गंध आ रही थी। लेकिन पेट्रोल पंप संचालक हरमीत सिंह खनूजा का कहना था कि हमने लीकेज चेक करा लिया है कोई लीकेज नहीं है। जांच के बाद पेट्रोल पंप को कुछ दिनों के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर बंद कर दिया गया था। उसके बाद पंप फिर शुरू हुआ जिसके बाद फिर से पानी में पेट्रोल की गंध आने लगी। इस बात की शिकायत रहवासी महिला ने जनसुनवाई में की थी। जिसके चलते शुक्रवार दोपहर में खाद्य विभाग, पर्यावरण, पीएचई, नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और पानी के सैंपल लिए गए। खाद्य विभाग अधिकारी ने बताया कि सैंपल लिए है जांच आने के बाद ही कुछ कह पाएंगे।
बोरिंग चलाने पर आ रहा पेट्रोल
सुधा भारती ने बताया कि हमने पिछले दिनों मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन दिया था। इसकी शिकायत पूर्व में की गई थी शिकायत के बाद टीम ने पानी के सैंपल लिए हैं। पंप संचालक कह रहे हैं कि कोई लिकेज नहीं है। लेकिन हमारे यहां पानी में पेट्रोल आ रहा है। बोरिंग को जितना अधिक चलाते हैं उतना अधिक पेट्रोल पानी में आ रहा है।
इनका कहना :
श्रीमती सुधा भारती के द्वारा पानी में पेट्रोल की बदबू आने की शिकायत की गई थी। उसके लिए पानी से संबंधित विभाग पर्यावरण, पीएचई, नगर निगम के द्वारा पानी के सैंपल लिए गए हैं। जैसे ही इसकी रिपोर्ट आएगी तब ही बता पाएंगे की क्या समस्या है। पंप संचालक ने उनकी पाइप लाइन चेंज कर ली है। पेट्रोल की गंध आ रही है यह हमें पानी की जांच करने के बाद ही पता चलेगा।
खाद्य अधिकारी, श्रीमती शालू वर्मा