देवास। श्री सिद्धिविनायक भक्त मंडल संयोजक प्रदीप चौधरी ने बताया कि कल 20 अगस्त को बोल बम के जयकरों के साथ श्री सिद्धिविनायक मंडल की कावड़ व कलश यात्रा का शुभारंभ प्रात: 8 बजे नागदा गणेश मंदिर से होगा। यात्रा नागदा, बालगढ़, विकास नगर चौराहा, एबी रोड होते हुए सयाजी द्वार पहुंचेेगी। यहां से एमजी रोड़, सुभाष चौक, जनता बैंक चौराहा, नयापुरा, नाहर दरवाजा, भोपाल चौराहा, अनाज मंडी, आवास नगर, ब्राह्मण खेड़ा चौराहा होते हुए बिलावली महादेव मंदिर पर पहुंचेगी। जहां कावडियों द्वारा बिलावली महाकालेश्वर भगवान का जलाभिषेक किया जाएगा। यहां पर भक्तों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी रखी गई है। प्रदीप चौधरी ने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कावड़ यात्रा में सम्मिलित हो।