भारतीय मजदूर संघ ने धरना प्रदर्शन कर रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, आंगनवाड़ी जिलाध्यक्ष के साथ सीडीपीओ ने की अभद्रता…..!

देवास। भारतीय मजदूर संघ द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन मंगलवार को मण्डूक पुष्कर पर दिया गया था। जहां आंगनवाड़ी की सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद थी। धरना प्रदर्शन के काफी देर के बाद भारतीय मजदूर संघ पदधिकारियों के साथ सैकड़ों की संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व मजदूर संघ के कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचे जहां काफी देर तक नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। मजदूर संघ का कहना था कि वे सिर्फ कलेक्टर को ही ज्ञापन सौंपेगे। हम किसी अन्य अधिकारी को ज्ञापन नहीं देंगे। काफी देर तक प्रर्दशन जारी रहा। इसी बीच सीडीपीओ आंगनवाड़ी राष्ट्रीय अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष के पास आए और उन्हें वहां से जाने को कहा इसके साथ ही उनके साथ अभद्रतापूर्ण बातें की जिस पर जिलाध्यक्ष और परियोजना अधिकारी के बीच काफी देर तक बहस बाजी चलती रही। इसके विरोध में राष्ट्रीय अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष ने परियोजना अधिकारी पर कार्रवाई करने के लिए आवेदन एडीएम को सौंपा, इसके साथ ही विभिन्न भारतीय मजदूर संघ ने अपनी 63 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन एडीएम को सौंपा है।


भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री कमल सिंह चौहान ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ मध्य प्रदेश द्वारा प्रदेश के सभी विभागों के शासकीय कर्मचारियों, श्रमिकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं, ठेका श्रमिकों, संविदा, सभी स्कीम वर्करों एवं आउटसोर्स कर्मचारियों की विभिन्न मांगों के निराकरण के लिए 22 फरवरी को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में करने का निर्णय लिया गया था। उसी कड़ी में भारतीय मजदूर संघ द्वारा मंडूक पुष्कर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। धरना प्रदर्शन में भारतीय मजदूर संघ से संबंधित विभिन्न उद्योगों में कार्य यूनियनों के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं भारतीय मजदूर संघ से संबंध विभिन्न उद्योगों में कार्यरत यूनियनों राज्य कर्मचारी संघ, बिजली कर्मचारी संघ, बीएनपी मजदूर संघ, इंजिनियरिंग मजदूर संघ, रोका पैरी, सनफार्मा मजदूर संघ, टाटा मजदूर संघ, केमिकल मजदूर संघ, आंगनवाड़ी, आशा, सहकारिता, पंचायत सचिव संघ, एवं अन्य विभागों की यूनियनों के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भारी संख्या में उपस्थित थे। सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में आंगनवाड़ी बहनों के साथ अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन के पश्चात रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां पर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एडीएम को सौंपा गया।


तू कौन है, मैं तेरे साथ बात कर रहा हूं क्या, भगा तेरी कार्यकर्ताओं को……
इस संबंध में जिलाध्यक्ष रानी सिंह बैस ने बताया कि हम लोग भामसं के पदाधिकारियों के साथ कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन देने के लिए आए थे। इसी दौरान सीडीपीओ मोहनलाल अहिरवार यहां आए और उन्होनेें हमारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रंजना राणा से कहा कि रंजा तू यहां क्या कर रही है। जिस पर रंजना राणा ने कहा कि सर हम यहां पर ज्ञापन देने आए हैं। जिसके बाद सीडीपीओ मोहनलाल अहिरवार ने कहा कि हटाओ यहां से तुम्हारी कार्यकर्ताओं को…. जिस पर रानी सिंह बैस ने कहा कि आप चिल्लाओगे नहीं हम लोग छुट्टी लेकर आए हैं और हमारा ड्युटी का समय खत्म हो गया है। इसके बाद सीडीपीओ ने कहा कि तू कौन होती है मुझसे बात करने वाली। जिसके बाद वे लगातार मुझसे तू तड़ाके से बात करते जा रहे थे। इसके बाद उन्होनें धमकी देते हुए कहा कि तुम्हें नौकरी से निकलवा दूंगा। इस बात को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने एडीएम को शिकायत पत्र सौंपा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »