देवास। ब्यावरा से इंदौर की और जा रही कार गेहूं से भरी ट्रेक्टर ट्राली में पीछे से घुस गई जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां युवक का उपचार जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 6 बजे के दरमियान सिकंदर ठाकुर निवासी परदेशीपुरा पंचशील कॉलोनी ब्यावरा से कार लेकर इंदौर जा रहा था। तभी मक्सी रोड़ स्थित ग्राम सिया के समीप कार से आगे चलने वाले गेहंू से भरी ट्रेक्टर ट्राली चालक ने अचानक से बे्रक लगा दिए जिसमें कार पीछे से ट्राली में जा घुसी। हादसे में सिकंदर ठाकुर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका उपचार जारी है। हादसे के बाद ट्राली में भरे गेहूं सडक़ पर बिखर गए। मौके पर कुछ देर के लिए आवगमन भी बाधित हुआ। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और वाहन सडक़ से एक तरफ करवाए गए।