देवास। जिला अस्पताल में बुधवार सुबह एक छोटे बच्चे को बुखार आने पर उसके परिजन उपचार करवाने पहुंचे थे। इस दौरान डॉक्टरों ने परिजनों को एक वार्ड से दूसरे वार्ड में ले जाने के बात कही तो बच्चे के पिता भडक़ गए और पीआईसीयू वार्ड का दरवाजा तोड़ दिया, और पूरा मामला वार्ड के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
बुधवार सुबह शहर के खारी बावड़ी क्षेत्र में रहने वाले अरबाज खान के पुत्र हुजेब की मंगलवार रात को तबीयत खराब हो गई थी। परिजनों ने बताया कि उसे बुखार आ रहा था। इसी के चलते बुधवार सुबह बच्चे को दिखाने के लिए वह जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां आकस्मिक कक्ष में डॉक्टर को दिखाया गया। वहां से बच्चे को पीआईसीयू वार्ड में भेजा गया। बच्चे को लेकर परिजन वार्ड में गए जहां वार्ड के बाहर मौजूद गार्ड ने पर्चा देखकर दूसरे वार्ड में भेज दिया था।
इसी बात से नाराज पिता ने गुस्से में पीआईसीयू कक्ष के दरवाजे पर लात मारकर उसे तोड़ दिया और बच्चे को उपचार के लिए भर्ती कराया। वार्ड में मौजूद नर्स ने बताया कि बच्चा स्वस्थ व सकुशल है उसका उपचार किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि बच्चे के पिता ने नाराजगी जताते हुए दरवाजा तोड़ दिया था। उक्त घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। परिजनों को वहां मौजूद डॉक्टरों ने समझाया उसके बाद बच्चे के परिजनों ने पीआईसीयू कक्ष के दरवाजे को ठीक करवाने की बात भी कही थी।
परिजनों को गार्ड ने चिल्ड्रन वार्ड से भेजा पीआईसीयू में
पीआईसीयू वार्ड में मौजूद नर्स ने बताया कि जब में ड्युटी पर आई थी तो उस दौरान गार्ड ने इन्हें चिल्ड्रन वार्ड में भेज दिया था। वहां से उन्हें पीआईसीयू वार्ड में भेजा जहां बच्चे के परिजनों ने यह नहीं बताया कि हमें वहां से यहां भेज दिया है और सीधे आकर दरवाजा तोड़ दिया। उन्होनें बताया कि बच्चा पूर्ण रूप से स्वस्थ है, बच्चे को पीआईसीयू वार्ड में एडमिट कर उसका उपचार भी जारी कर दिया है। उन्होनें बताया कि हमारे अधिकारियों को इस संबंध में अवगत करा दिया गया है। अधिकारियों ने आवदेन बनाने के लिए कहा है।