बाइक सवारों की हुई आमने-सामने भिडंत, दंपत्ति की मौत, एक युवक घायल दंपत्ति इंदौर से नुक्ते के कार्यक्रम में शामिल होने पोलाय जा रहे थे

देवास। इंदौर रोड़ स्थित फ्लाय ओवर ब्रिज पर दो बाइक सवारों की आमने-सामने भिडंत हो गई, जिसमें एक दंपत्ति की मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति को गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर किया गया है। दंपत्ति का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है, मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।


जानकारी के अनुसार आज दोपहर में करीब 2.30 बजे रामनगर और विकास नगर के बीच बने फ्लायओवर पर बाइक पर दंपत्ति शहजाद पटेल उनकी पत्नी शहजाद बी निवासी पत्थर मुंडला इंदौर से ग्राम पोलाय शहजाद बी के मायके नुक्ते के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। वहीं सामने से आकाश पिता गिरिराज जाट निवासी ग्राम कोठड़ी तहसील आष्टा जिला सीहोर इंदौर की और बाइक से जा रहे थे। दोनों बाइक सवारों की भिडंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शहजाद गंभीर घायल हो गया और उनकी पत्नी शहजाद बी 4 फिट उछल कर ब्रिज से नीचे गिर गई। नीचे गिरने के कारण महिला को गंभीर चोंट आई। वहीं अन्य मोटरसाइकिल पर आ रहा आकाश पिता गिरिराज जाट इसमें गंभीर घायल हो गया। घायल आकाश का प्राथमिक उपचार कर इंदौर रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलने पर औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर जिला चिकित्सालय में डॉक्टर ने दंपति को मृत घोषित कर दिया। मामले को लेकर पुलिस ने मार्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »