शहर सहित जिले से वाहन चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया…

देवास। नवागत एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने अवैध पर अंकुश लगाने का जो जिम्मा उठाया है उसी के तहत लगातार बदमाशों और चोरों पर पुलिस शिकंजा कस रही है। इसी अभियान के तहत करीब एक साल से शहर सहित जिले से वाहन चोरी करने वाले गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही पर 24 दोपहिया वाहन जप्त किये है।एसपी डॉ शिवदयाल सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि लगातार वाहन चोरी की घटनाएं होने को लेकर एक टीम का गठन किया थमटीम के उपनिरीक्षक हर्ष चौधरी को बालगढ़ रोड पर आरोपियों के चोरी की बाइक बेचने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर दो आरोपी हर्ष डोडिया निवासी उज्जैन और लखन डाबी निवासी गोलवा मक्सी को पकड़ा गया।पूछताछ के आधार पर बाइक खरीददार संजय, मनोज राजेंद्र, हुकम सभी निवासी गोलवा और सुरेंद्र निवासी आगरोद थाना टोंकखुर्द देवास को पकड़ा गया।आरोपियों ने देवास के अलावा इंदौर, उज्जैन, शाजापुर से बाइक चोरी की थी। पुलिस ने सातों बदमाशों की निशानदेही पर 12 लाख रुपए कीमत की 24 मोटरसाइकिल बरामद की गई। सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »