देवास। बाइक पर माँ व बेटे भोपाल से इंदौर की और जा रहे थे, भोपाल रोड़ स्थित ग्राम जामगोद के समीप इनकी बाइक को पीछे से किसी अज्ञात वाहन टक्कर मार दी जिसमें बाइक पर पीछे बैटी माँ को गंभीर चोंट आई थी। घटना की सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौकेे पर पहुंची जहां दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां दोनों का प्राथमिक उपचार कर दोनों को इंदौर रेफर कर दिया गया। डॉक्टर के मुताबिक बताया गया है कि महिला को सिर व पैर में गंभीर चोंट आई है। मामले को लेकर पुलिस ने प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह शमीम बी पति मोईन खान उम्र 41 वर्ष अपने बेटे दानिश पिता मोईन खान उम्र 20 वर्ष निवासी भोपाल दोनों दो पहिया वाहन से इंदौर की और जा रहे थे, तभी ग्राम जामगोद के समीप एक अज्ञात वाहन ने मां बेटे के दो पहिया वाहन को पीछे से टक्कर मार दी थी। जिसमें मां व बेटे दोनों घायल हो गए। मां को सिर में चोंट लगी है व एक पैर में फै्रक्चर हुआ है। जबकि दानिश को मामूली चोंट लगी है। दोनों को 108 एबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से शमीम बी को गंभीर अवस्था में इंदौर रैफर कर दिया गया।