देवास। सावन के पवित्र माह में 28 अगस्त को राजीव नगर अनवटपुरा में भगवान पशुपतिनाथ जी की स्थापना की जा रही है जिसका शुभारंभ 24 अगस्त से प्रारंभ हुआ व 28 अगस्त तक चलेगा। महोत्सव के अंतर्गत प्रथम दिन कलश यात्रा के साथ भगवान पशुपति नाथ जी को ग्राम भ्रमण कराया व पूजा अर्चना की। अगले 4 दिन तक भगवान की विभिन्न प्रकार से पूजा अर्चना की जाएगी। 28 अगस्त को भगवान पशुपतिनाथ जी की स्थापना मंदिर में होगी। पूजा अर्चना के अवसर पर राजीव नगर के देवेंद्र सिंह, रानी सिंह केसर सिंह, सुनील परमार, संदीप काले सहित महिलाएं व पुरुष तथा बच्चे उपस्थित थे। पशुपतिनाथ की स्थापना से क्षेत्रवासियों में हर्ष और उल्लास है क्योंकि कॉलोनी में अभी तक एक भी शिव भगवान का मंदिर नहीं था। महिलाओं को सावन में अन्य मंदिरों पर जल अर्पित करने के लिए जाना पड़ता था।