बेटी, माँ और नानी ने राज्य स्तर पर जीता गोल्ड मेडल

देवास। शहर की राव फैमली ने इतिहास रचते हुए बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है ओर शहर का नाम गौरवान्वित किया। कोच सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में एक ही परिवार से तीसरी पीढ़ी ने एक साथ गोल्ड मेडल जीता। सिविल लाईन में रहने वाले राव परिवार एक साथ बेटी, माँ और नानी तीनो ने राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर देवास का नाम रोशन किया। बेटी वैष्णवी राव ने भुवनेश्वर युनिवर्सिटी से उडि़सा राज्य में गोल्ड मेडल जीता। वही वैष्णवी की माता एडवोकेट मीना राव ने 45 वर्ष आयु वर्ग में मास्टर एथलेटिक्स भौपाल में गोल्ड मेडल जीता। मीना राव की माता जी लीला कुमावत 65 वर्ष की आयु वर्ग में मास्टर एथलेटिक्स भौपाल में गोल्ड मेडल जीता। इस उपलब्धि पर ऐकडमी आफ इन्दौर मैराथन देवास रनिंग ग्रुप के रनर चंद्रशेखर तिवारी, सुरेश शर्मा, कुमेर सिंह वर्मा,मनोज पटेल, डॉ मायाराम चौहान, सुरेंद्र शुक्ला, रवी अग्रवाल, जितेन्द्र चौधरी, निशी चतुर्वेदी, नलिनि कलेक्कर, श्रीजा अग्रवाल, कल्याणि माली, राधा शुक्ला, रीना पटेल, ललित द्विवेदी अरुण शर्मा, एवं बैडमिंटन के अर्जुन सर ने बधाई और शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »