बेटे के लिए बाइक लेने घर से निकले, रात को रेलवे पटरी पर मिला शव
आधार कार्ड से हुई थी मृतक की पहचान, सब्जी का व्यवसाय करते थे

देवास। बेटे के लिए बाइक लेने का घर पर कहकर गए व्यक्ति का शव विजयागंज मण्डी थाने के पीछे रेलवे ट्रेक पर मिला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंंची और शव को जिला चिकित्सालय भेजा। देर रात को शव की शिनाख्त उसके पास से मिले दस्तावेजों से हुई। जिस पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। मंगलवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले को लेकर विजयागंज मण्डी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।


जानकारी के अनुसार बीती देर रात को विजयागंज मण्डी थाना क्षेत्र में रेलवे टे्रक पर पुलिस को अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय भेजा। देर रात को शव की शिनाख्त उसके पास से मिले दस्तावेज आधार कार्ड से जगदीश पिता गोर्वधन साहू उम्र 40 वर्ष निवासी बापूनगर आगर रोड़ उज्जैन के रुप में हुई। परिजनों ने बताया कि मृतक सब्जी विक्रय करने का कार्य उसके घर से ही करते हैं। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे वे घर से उनके बच्चे के लिए नई बाइक लेने के लिए निकले थे। किंतु वे देर रात तक घर नहीं लौटे परिजनों को पुलिस से जानकारी मिली जिसके बाद देर रात को परिजन भी जिला चिकित्सालय आए जहां उन्होनें मृतक को पहचाना। फिलहाल मामले को लेकर विजयागंज मण्डी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच मेें लिया है।


जांच होने पर पता चलेगा
मृतक के भतीजे अंकित साहू ने बताया कि मेरे चाचा दोपहर में निकले थे और घर पर कहा था की बेटे के लिए बाईक लेने जा रहा हू्ं। उनके साथ क्या घटना हुई यह जांच का विषय है। इस घटना की जांच होने पर पता चल सकेगा की उनके साथ किस प्रकार से हादसा हुआ है। उन्होनें बताया कि उनके चाचा उनके दोस्त की बाइक क्रमांक एमपी 13 एमए 9262 लेकर गए थे। बाइक रेलवे ट्रेक के समीप ही मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »