रंगपंचमी से पहले पुलिस ने बाइक पर निकाला फ्लैग मार्च…….! हुड़दंगियों पर रहेगी नजर, कानून का उल्लंघन करने वालों पर की होगी सख्त कार्रवाई………!

देवास। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद निर्देशानुसार रंगपंचमी पर्व को दृष्टिगत रखते हुए संपूर्ण जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने व असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने आज शाम को बाइक के साथ फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस अधीक्षक ने बाइक चलाकर शहर का भ्रमण किया। फ्लैग मार्च का उद्देश्य आमजन में सुरक्षा की भावना जागृत करना तथा आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में पुलिस का भय उत्पन्न करना था। फ्लैग मार्च के दौरान देवास शहर अंतर्गत पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरनारायण बाथम, नगर पुलिस अधीक्षक, समस्त थाना प्रभारीगण द्वारा शहर के अंतर्गत व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सौम्या जैन, अनुविभागीय अधिकारी व समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारीगण द्वारा ग्रामीण क्षेत्रांतर्गत पैदल व वाहनों के माध्यम से पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला।

इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आम नागरिकों से संवाद स्थापित कर उन्हें कानून व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, उपद्रव अथवा असामाजिक गतिविधि को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान पुलिस ने मुख्य बाजार, सार्वजनिक स्थलों, संवेदनशील क्षेत्रों तथा प्रमुख मार्गों पर पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रंगपंचमी पर्व के संबंध में जारी की गई एडवाइजरी का पालन करें व शांतिपूर्वक खुशी के साथ होली पर्व मनाए।


पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने कहा कि कल रंगपंचमी है शहर के बीच गैर निकलेगी उसके रुट का भी भ्रमण किया है। पुलिस की पल-पल पर नजर रहेगी। आमजनों से अपील है कि शांती व्यवस्था बनाकर रंगों के पर्व को मनाए। कल पूरे जिले में पुलिस फोर्स मुस्तैदी के साथ ड्युटी करेगा। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात रहेगा। सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी। शराब पीकर वाहन ना चलाएं, अगर कोई व्यक्ति शराब पीकर वाहन चलाता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध पुलिस सख्ती से वैधानिक कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »