देवास। एबी रोड पर स्थित मुथुट फाइनेंस बैंक में डकैती करने के लिए साजिश बना रहे पांच बदमाश रविवार अल सुबह कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इनके पास से हथियार सहित चोरी की 11 बाइक जब्त की गई है, दो बाइक से ये वारदात करने आए थे, बाद में पूछताछ में 9 बाइक और मिली है। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है व पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पांच आरोपियों में चार आरोपियों पर पूर्व से कई अपराध पंजीबद्ध है।
रविवार दोपहर कोतवाली थाने में प्रेसवार्ता में नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान ने बताया कि बदमाशों को बैंक के पास खाली पड़े प्लॉट से पकड़ा गया है। इनके नाम देवकरण बामनिया निवासी कुम्हार गली हनुमान मंदिर के पास शांतिनगर अमोना, पंकज उर्फ रूपेश प्रजापति निवासी नई आबादी गंजी कुंआ स्थित मंदिर के सामने, अनस शेख निवासी नई आबादी लोहार पट्टी, बबलू चौहान निवासी काली बस्ती व बबला उर्फ इरफान खान निवासी वासुदेवपुरा कंजर मोहल्ला देवास हैं। इनके पास से चाकू, रॉड आदि सामान जब्त किया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि आरोपी पंकज को छोडक़र अन्य चारों के खिलाफ पूर्व से अपराध दर्ज हैं। जिसमें आरोपी बबला उर्फ इरफान पर करीब 10 से अधिक मामले दर्ज हैं। कोतवाली थाना प्रभारी महेंद्रसिंह परमार ने बताया आरोपियों से चोरी की जो 11 बाइक जब्त की गई हैं उनमें से अधिकांश देवास जिले की हैं, बाइक के मालिकों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से बाइक चोरी की और वारदात का खुलासा होने की उम्मीद है।
वाहन चोरी कर नशे का शौक पूरा करते थे
नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान ने बताया कि आरोपियों द्वारा बाइक चोरी करके सस्ते दाम पर बेचकर नशा व अन्य शौक पूरे किए जाते थे। आरोपियों से पूछताछ में पता लगा है कि शहर के भीड़ वाले क्षेत्र, हॉस्पिटल पार्किंग, आदी जगह से आरोपी वाहन चुराते और उन्हें सस्ते दामों पर बेचकर उन रूपयों से नशा करते थे। उन्होनें बताया कि आरोपियों के पास से पल्सर, सीडी डिलक्स, ग्लेमर, एक्टीवा सहित कुल 11 दोपहिया वाहन जब्त किए गए है।
इनका रहा सराहनीय कार्य
उक्त कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह परमार, एसआई पवन यादव, हर्ष चौधरी, एएसआई संजय तंवर, महेश चंद्रवंशी, प्रधानारक्षक मनोज पटेल, सुनील देथलिया, पवन पटेल, रवि गरोड़ा, दुर्गेश यादव, मनीष देथलिया आदि का सराहनीय कार्य रहा।