देवास। इंदौर से शाजापुर की और बाइक से जा रहे एक युवक को ट्रेक्टर चालक ने टक्कर मार दी। जिसमें बाइक चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल का प्राथमिक उपचार कर उसे इंदौर रेफर किया गया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह शंकरगढ़ पहाड़ी के समीप इंदौर से बाइक पर सवार होकर देवेंद्र पिता सुंदरलाल सोलंकी उम्र 33 वर्ष निवासी दूधिया जिला इंदौर शाजापुर की और जा रहा था। उसी दौरान अंधगती से जा रहे एक ट्रेक्टर चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक और ट्रेक्टर चालक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खंती में जा गिरे। इस बीच ट्रेक्टर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना 108 एंबुलेंस को समीप ही एक गैरेज संचालक ने दी थी। लेकिन एंबुलेंस काफी देर तक नही पहुंची जिस पर बाइक चालक को गैरेज संचालक रमजान जिला चिकित्सालय में ऑटो रिक्शा से लेकर आया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया है। परिजनों ने बताया की देवेंद्र सीएचएल अपोलो हॉस्पिटल में एमआर है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।