बाइक पर सवार नाना-नानी व नाती को ट्रक ने मारी टक्कर सिया से देवास की और आ रहे थे, बायपास पर हुआ हादसा, इंदौर रैफर…..

देवास। बाइक पर सवार होकर सिया से देवास की और आ रहे तीन लोगों को एक ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक चालक सहित महिला व दो वर्षीय बालक को गंभीर चोंट आई जिन्हें उपचार के लिए डायल 100 से जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार कर तीनों को गंभीर अवस्था में इंदौर रैफर कर दिया। वहीं बीएनपी थाना पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।


जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह मक्सी रोड़ स्थित ग्राम सिया से बाइक पर सवार होकर तीन लोग देवास की और आ रहे थे उसी दौरान एक ट्रक क्रमांक एचआर 38 एबी 0157 ने बाइक पर सवार गोविंददास पिता भगवान दास उम्र 52 वर्ष, रामकन्या पति गोविंददास उम्र 48 वर्ष व इनकी बेटी का बेटा वेदांत 2 उम्र वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। दुर्घटना में गोविंददास व उनके नाती वेदांत के सीधे पैर में गंभीर चोट लगी है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे उन्होनें बताया की यह तीनो लोग ग्राम सिया से देवास की और आ रहे थे, उसी दौरान किसी ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी थी।

घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ लग गई थी, व ट्रक चालक को उतारकर मारपीट करने लगे इसी बीच मौके पर बीएनपी थाने की डायल 100 पहुंची जिसमें एफआरवी वाहन चालक कपिल पटेल, प्रधान आरक्षक सुमेर सिंह ने तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां उनका प्राथमिक उपचार कर तीनों को इंदौर रैफर कर दिया। बीएनपी थाना पुलिस ने बताया कि घटना के बाद ट्रक को जब्त कर चालक साबिर मोमिन निवासी मेवात हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »