बाइक पर तीन युवक घूमने जा रहे थे, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
हादसे में दो युवकों की हुई मौत, एक घायल

देवास। बाइक पर सवार होकर भोपाल बायपास पर जा रहे तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए ऑटो रिक्शा से जिला चिकित्सालय लाए जहां दो युवकों की मौत हो गई व एक युवक घायल है। परिजनों के बताए अनुसार तीनों युवक रविवार अवकाश होने के चलते घूमने जा रहे थे। उसी बीच बायपास मार्ग पर यह हादसा हो गया। दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं एक घायल युवक का उपचार जारी है। मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।


जानकारी के अनुसार अदनान पिता जाकिर निवासी मोमनटोला उम्र 19 वर्ष व अहद पिता अब्दुल खान उम्र 19 वर्ष निवासी पटवर्धन मार्ग पुराना मछलीबाजार हाल मुकाम इटावा व फरदीन पिता शराफत निवासी मोमनटोला भोपाल बायपास की और जा रहे थे। उसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक को सिद्धी विनायक रेस्टोरेंट के समीप टक्कर मार दी। जिससे अदनान, अहद व फरदीन तीनों घायल हो गए। अदनान व अहद को गंभीर चोट लगी उनकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। जबकि फरदीन का जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उपचार किया। परिजनों के बताए अनुसार रविवार को अवकाश का दिन होने से तीनों दोस्त अन्य दोस्तों के साथ बाइक से भोपाल बायपास की तरफ घुमने गए थे, इसी दौरान हादसा हो गया। मृतक अदनान टेलरिंग का कार्य करता था जबकि अहद मैकेनिक था। हादसे की सूचना के बाद जिला अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और भीड़ को हटाया गया। मृतक अदनान व अहद का पोस्टमार्टम कर दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए। मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »