देवास। शादी समारोह में देवास आ रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, युवक को गंभीर अवस्था में 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। बुधवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार सुनील पिता बाबूलाल नागर उम्र 42 वर्ष निवासी नेमावर रोड इंदौर मंगलवार रात को देवास शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपनी बाइक क्रमांक एमपी 09 एनक्यू 6384 से आ रहा था उसी दौरान इंदौर रोड़ रसूलपुर बायपास दूध ठीए के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने बताया कि मृतक इंदौर में पेट्रोल पंप पर कार्य करता था। उसका एक पुत्र, पत्नी, माता व बहन भी है। फिलहाल मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।