देवास। पिता अपनी बेटी को बाइक पर सोनकच्छ से इंदौर लेकर जा रहे थे, पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें पिता की मौके पर मौत हो गई। वहीं बच्ची को मामूली चोंट आई है। बच्ची का उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है। पिता के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार अजय पिता आत्माराम उम्र 35 वर्ष निवासी बलाई मोहल्ला खजराना इंदौर अपनी 5 वर्षीय बेटी रिया के साथ बाइक पर सोनकच्छ के समीप ग्राम पोलाय से इंदौर की और जा रहे थे। भोपाल बायपास मार्ग पर ब्रिज के समीप उनकी बाइक को पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें उनकी बेटी रिया को पैर में मामूली चोंट आई वहीं अजय को सिर में गंभीर चोंट लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के साड़ू राजेंद्र मालवीय जिला चिकित्सालय पहुंचे उन्होनें बताया कि अजय उसके ससुराल पोलाय गया था, उसके दो बच्चे हैं जिसमें एक बड़ा लडक़ा और एक लडक़ी है। वह उसकी लडक़ी के साथ बाइक से इंदौर की और जा रहा था। उसी दौरान हादसा हो गया। उन्होनें बताया कि अजय मजदूरी करता था। पिता को सूचना मिली तो वे भी अस्पताल पहुंचे थे। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।