बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
दो युवक हुए घायल, जिला चिकित्सालय में उपचार जारी

देवास। बाइक से उज्जैन से जिले के देवगढ़ की और जा रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर 108 एंबुलेंस पहुंची दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां दोनों का उपचार जारी है।


जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को तेजसिंह सेंधव उम्र 35 वर्ष निवासी सोनकच्छ और राजपाल सेंधव उम्र 27 वर्ष निवासी शमसाबाद दोनों अपने दो पहिया वाहन से उज्जैन गए थे वहां से लोटकर देवगढ़ की और जा रहे थे तभी बरखेड़ा मार्ग स्थित बरखेड़ा कोतापाई के समीप एक अज्ञात वाहन चालक इनकी बाइक को टक्कर मार कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर 108 एंबुलेंस पहुंची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे में राजपाल को अधिक चोंट लगी है। दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में किया गया। बताया गया है कि दोनों मासी के लडक़े हैं और तेजसिंह राजपाल को शमसाबाद छोडऩे जा रहा था तभी यह हादसा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »