देवास। शिप्रा के पास हतुनिया के समीप फतवाखेड़ी से देवास की और बाइक पर आ रहे तीन लोगों को पीकअप वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं एक महिला को गंभीर अवस्था में इंदौर रैफर कर दिया गया। साथ ही एक बच्चे का उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर में इंदौर रोड़ शिप्रा सांवेर रोड़ के समीप ग्राम फतवाखेड़ी की और से बाइक पर लइक खान, अकीला बी, आहील पिता इब्राहिम देवास की और आ रहे थे। जहां ग्राम हतुनिया के नजदीक एक पीकअप जीप ने इन्हें टक्कर मार दी थी। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया था। इस संबंध में चिकित्सक ने बताया कि उपचार के दौरान लइक खान उम्र 60 वर्ष की मौत हो गई थी। वहीं उनकी पत्नी अकीला बी को सिर में गंभीर चोंट आई थी, जिस पर उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें इंदौर रैफर कर दिया गया है। साथ ही बालक आहील का उपचार किया जा रहा है। इस मामले को लेकर बताया गया है कि मृतक का पोस्टमार्टम कर आज सुबह परिजनों को सौंपा जाएगा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।