देवास। बाइक पर सवार होकर बुजुर्ग दंपत्ति लडक़े के ससुराल में नुक्ते के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। ग्राम नेवरी फाटे के पास भोपाल की और से आ रही यात्री बस ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी जिसमें बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई, उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इंदौर रैफर कर रहे थे उसी दरमियान उनकी पत्नी की भी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे थे। परिजनों ने बताया कि इनकी तीन लड़कियां व दो लडक़े हैं। जिला चिकित्सालय में दोनों दंपत्ति का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार बाबुलाल पिता प्रहलाद सिंह उम्र 60 वर्ष, इनकी पत्नी अहिल्या बाई पति बाबुलाल 55 वर्ष निवासी मेढिया तहसील हाटपिपल्या शनिवार को इनकी लडक़ी के ससुराल सोनकच्छ तहसील के ग्राम सरसौदा मिलने के लिए गए थे। वहां से वह रविवार सुबह लौट रहे थे उसी दरमियान करीब 10 बजे ग्राम नेवरी फाटे पर भोपाल की और से अंधगति से आ रही यात्री बस क्रमांक आरजे 09 पीबी 2001 जो कुंडलपुर से चित्तौडग़ढ़ राजस्थान की और जा रही थी। बस चालक ने इनकी बाइक क्रमांक एमपी 41 एमबी 0630 को टक्कर मार दी जिसमें बाबुलाल की मौके पर ही मौत हो गई, इनकी पत्नी अहिल्या बाई गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई थी, मौके पर भौंरासा थाना पुलिस पहुंची जहां बस को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची जहां दोनों को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां अहिल्या बाई का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें डॉक्टर ने इंदौर रेफर कर दिया था। रैफर करने के दौरान अहिल्या बाई की भी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे उन्होनें बताया कि बाबुलाल और उनकी पत्नी दोनों शनिवार को घर से निकले थे। सरसौदा में उनकी लडक़ी से मिलकर लडक़े के ससुराल दुधलाई तहसील सोनकच्छ नुक्ते के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जिला चिकित्सालय में पति-पत्नी का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं मामले को लेकर भौंरासा पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।