देवास। भोपाल बायपास पर तेज रफ्तार बस ने एक बुजुर्ग बाइक चालक को टक्कर मार दी और बस डिवाईडर पर चढ़ गई। हादसे के बाद एक निजी वाहन चालक ने बुजूर्ग को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का शव पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। वहीं बस को जब्त कर चालक को गिरफ्त में लिया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर में भोपाल बायपास चौराहे पर यात्री बस क्रमांक एमएच 27 पी 2311 जो इंदौर से भोपाल की और जा रही थी। बस के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक चालक बुजूर्ग कृष्ण मुरारी पिता रामचंद्र उम्र 58 वर्ष निवासी भौंरासा को टक्कर मार दी।
हादसे के बाद एक निजी वाहन चालक नीरजसिंह राजपुत ने बुजूर्ग को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि मृतक भौंरासा से नागदा में किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गए थे। वहां से भौंरासा की और जाते समय भोपाल बायपास चौराहे पर बस ने उसे टक्कर मार दी। बताया गया है कि बस अंधगति के साथ रांग साइड से जा रही थी। बस ने टक्कर मारी उसमें यात्री भी मौजूद थे बस के डिवाइडर से टकराने के बाद वहां लगी रैलिंग भी क्षतिग्रस्त हुई। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर बस को जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।