देवास। बाइक से रिश्तेदार से मिलने के लिए जा रहे एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां उनका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया था। मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
मक्सी बाईपास चौराहे पर शनिवार दोपहर को अज्ञात वाहन ने बाइक सवार श्याम लाल पिता नाथूलाल पटेल उम्र 55 निवासी कंपेल को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के परिजन गणेश पटेल ने बताया कि यह बाइक क्रमांक एमपी 09 वी एफ 7982 से शिप्रा से बायपास होते हुए सिंगावदा की और जा रहे थे उसी दौरान मक्सी बायपास चौराहे के निकट किसी राजस्थान पासिंग किसी चार पहिया वाहन ने इनको टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया था। मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।