बाइक पर सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर महाकाल मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे, दोनों युवकों की हुई मौत

देवास। दो युवक बाइक पर सवार होकर उज्जैन महांकाल मंदिर के दर्शन कर देवास की और आ रहे थे, ग्राम बैरागढ़ ब्रिज के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमें दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। युवकों को जिला चिकित्सालय उपचार के लिए लाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रविवार सुबह दोनों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए। मामले को लेकर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण दर्ज किया है।


जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात को उज्जैन रोड़ से ग्राम बांगर टोल नाके से बैरागढ़ ब्रिज के पास न्यू शिप्रा बायपास के समीप बाइक क्रमांक एमपी 09 जेडवाय 0209 से दो युवक जिनमें कुलदीप पिता भारत सिंह पंवार उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम पुवाल्ड़ा तहसील सांवेर उसका दोस्त प्रदीप पिता किशोर सोनी निवासी खरगोन की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। रविवार सुबह दोनों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।


दोनों बाइक से महाकाल गए थे
मृतक के परिजन राजेंद्र सिंह पवार ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कुलदीप रविवार सुबह उसके दोस्त प्रदीप सोनी के साथ बाइक से उज्जैन महाकाल मंदिर दर्शन के लिए गए थे। रात को मोबाइल पर पुलिस से सूचना मिली कि मेरे भाई कुलदीप व उसके दोस्त प्रदीप का एक्सीडेंट हो गया है। उन्हें एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लेकर गए। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि कुलदीप की शादी हो चुकी थी उसके दो बच्चे हैं उसका दोस्त प्रदीप भी उसके साथ ही किसी कंपनी में काम करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »