देवास। सडक़ हादसे में रविवार देर रात को एक व्यक्ति घायल हो गया था, जिसे घायल अवस्था में सोनकच्छ सामुदायिक केन्द्र पहुंचाया गया था। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद देवास रेफर कर दिया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया था। वहीं मामले का लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार भंवरराम पिता जोगाराम उम्र 40 वर्ष निवासी जोधपुर राजस्थान कल रात को सांवेर रोड़ सोनकच्छ में पैदल गुजर रहे थे। उसी दौरान एक अज्ञात बाइक चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे भंवराम घायल हो गए और गंभीर अवस्था में सोनकच्छ के सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया गया जहां से देवास रेफर कर दिया गया था। रविवार सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम हुआ। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया था। मृतक के परिजन सुरेश जाट ने बताया कि मृतक लेबरिंग का कार्य करते थे। कल रात को मेरे मोबाइल पर फोन आया था कि इनका एक्सिडेंट हो गया है उसके बाद इन्हें सोनकच्छ अस्पताल पहुंचाया गया जहां से देवास रेफर कर दिया गया था, जहां डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।