देवास। शहर के बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित एक भंगार दुकान से 1 लाख 10 हजार रुपए से भरी थैली बुधवार सुबह चोरी हो गई थी। मामले में कोतवाली पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 380 के तहत अपराध दर्ज कर इसकी जांच शुरू की थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का सुराग लगा। इस मामले का खुलासा अगले दिन गुरूवार को किया गया। चोरी के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि एक चोर ने थैली चोरी कर 60 हजार रूपए उसके दोस्त के बैंक खाते में जमा करा दिए थे। इसके साथ ही एक मोबाइल फोन भी आरोपी ने खरीदा था। पुलिस ने आरोपी के पास से 10 हजार रूपए नगदी जब्त कर बैंक में जमा किए गए रूपए भी निकलवाए हैं।
बुधवार सुबह करीब 9 बजे बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित भंगार की दुकान पर 1.10 लाख रुपए से भरी थैली कोई अज्ञात चोर लेकर फरार हो गया था। जिस पर फरियादी कुलदीप पिता लाखनसिंह ठाकुर की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया था। पुलिस ने क्षेत्र के रहवासियों, दुकादारों से पूछताछ के साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। इसमें क्षेत्र का आदतन अपराधी शुभम उर्फ छोटू पिता राधेश्याम जायसवाल संदिग्ध हालत मेंं नजर आया। इसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो उसने वारदात करना कबूली और बताया कि चोरी के 60 हजार रूपए उसने अपने दोस्त कुंदन ठाकुर के बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते मेंं जमा करवा दिए व चोरी के रूपयों से एक मोबाइल खरीदा है। आरोपी के पास से 10 हजार रूपए नकद बरामद हुए हैं। मामले में आरोपी कुंदन ठाकुर को भी गिरफ्तार किया गया। कोतवाली थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह परमार ने बताया कि बैंक से रूपए लेने की प्रक्रिया चल रही है। उसके बाद इन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। उन्होनें बताया की दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं, शुभम उर्फ छोटू के खिलाफ 9 अपराध दर्ज हैं जबकि कुंदन ठाकुर पर 7 अपराध दर्ज हैं। दोनों आरोपी बिहारीगंज के रहने वाले हैं। उक्त कार्रवाई में आरक्षक ओमपालसिंह सिकरवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा। गौरतलब है कि पिछले दिनों जवाहर चौक क्षेत्र से लीड केपी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य रतनसिंह अनारे की बेटी के दो पहिया वाहन की डिक्की से 5 लाख रुपए चोरी हुए थे, आरोपी सीसीटीवी फुटेज में नजर भी आए थे लेकिन इनका सुराग अभी तक नहीं लगा है।
जागरूक होकर नागरिक लगाएं सीसीटीवी कैमरे
पुलिस ने शहर के लोगों से अपील की है कि वे जागरूक नागरिक होकर अपनी दुकानों और मकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाएं जिससे अपराधी पकड़ में आ सके। कोतवाली थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह परमार ने बताया कि लोगों के जागरूक होने से सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरी करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया गया है।