देवास। देश में लगातार बढ़ती जा रही महंगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किए जा रहे है। इसी तारतम्य में महंगाई के खिलाफ बिगुल बजाने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व मप्र प्रभारी मुकुल वासनिक, मध्यप्रदेश के सहप्रभारी सीपी मित्तल एवं पूर्व मंत्री एवं विधायक सज्जन सिंह वर्मा देवास आए थे। महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने जवाहर चौक से कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। उसके बाद एडीएम महेन्द्र कवचे को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस की रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए इसके साथ ही रैली में भूतों की टोली में शामिल कुछ युवा ढोल तासों पर नाचते हुए चल रहे थे।
अतिरिक्त भार लोगों की जेब पर पढऩे वाला है
मंहगाई मुक्त भारत अभियान रैली में शामिल होने आए श्री वासनिक ने बताया कि विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए हमारा प्रदर्शन महंगाई को लेकर जारी है। आज जो स्थिति है वह अनेक वर्षों में देखने को नहीं मिली। 1 तारिख से जो महंगाई बड़ी है। मोटे तौर पर 1 लाख 25 हजार 307 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ लोगों पर पड़ा है। इसमें और बड़ोत्तरी हुई है यह मेरे आंकड़े तीन दिन पहले के है। उसके बाद जो लगातार पेट्रोल डीजल की कीमत बड़ी है। जिससे आमआदमी को जीवन यापन करने में काफी परेशानी हो रही है।
मंहगाई कमरतोड़ नहीं जानलेवा हो चुकी है
कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी मुकुल वासनिक ने कहा कि पहले महंगाई कमरतोड़ हुआ करती थी लेकिन अब कमरतोड़ नहीं जानलेवा हो चुकी है। सोनिया जी ने सभी कांग्रेसजनों को आदेश दिया है कि महंगाई मुक्त अभियान को लेकर सडक़ों पर उतरे एवं नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह जो लोगों पर अन्याय कर रहे हैं उसके खिलाफ डटकर मुकाबला करे, आज दवाइयों से लेकर खाद की कीमतें, पेट्रोल, डीजल, गैस की कीमतें सभी बढ़ती चली जा रही है महंगाई को नियंत्रण करने में केंद्र की सरकार पूरी तरह से असफल हुई है। हम यह लड़ाई देवास से दिल्ली तक ले जाएंगे हम ने जंग का ऐलान कर दिया है और यह लड़ाई हम पीछे से नहीं सामने से लड़ेंगे ओर लोगों को न्याय दिलाएंगे।
किसान की कमर तोड़ दी गई
पूर्व मंत्री विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश की सडक़ों पर राष्ट्रीय नेतृत्व को उतरना पड़ रहा है। मध्यप्रदेश में किसान की कमर तोड़ दी गई है नौजवानों को हिंदू-मुस्लिम का धीमा जहर दिया जा रहा है महंगाई चरम पर है महंगाई को नियंत्रण में करने को लेकर ना तो नरेंद्र मोदी के पास कोई कार्यक्रम है ना शिवराज सिंह चौहान के हमें भारत मुक्त अभियान की आवाज को जन-जन तक पहुंचाना होगा। इसी के साथ सह प्रभारी सीपी मित्तल ने भी अपनी बात रखते हुए बढ़ती महंगाई पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हम कांग्रेस जन लोगों के हक में लड़ाई लड़ते रहेंगे।