देवास। एक युवक ने शनिवार दोपहर में शिप्रा नदी में छलांग लगा दी। युवक के नदी में डूबने की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली वे तुरंत शिप्रा पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों के मुताबिक बताया गया है कि युवक ने अपने बड़े भाई को फोन लगाकर कहा कि मैं शिप्रा नदी मेें कूद रहा हूं और उसका फोटो खींचकर नदी में कूद गया। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि युवक ने काली जैकेट पहनी हुई थी, वह पुल के ऊपर चढ़ा हुआ था जैसे ही वह पुल के नजदीक पहुंचा युवक नदी में छलांग लगा चुका था। युवक को तलाशने के लिए नदी में कूदे कुछ लोगों ने काफी तलाश किया लेकिन युवक नहीं मिला। घटना के लगभग तीन घंटे के बाद होमगार्ड टीम आई कुछ देर के बाद रेस्क्यू शुरू किया। लगभग 5 घंटे बीत जाने के बाद भी युवक नहीं मिला। खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू जारी था।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 11 बजे के दरमियान रत्नेश पिता इन्द्रजीत मिश्रा उम्र 35 वर्ष निवासी मोतीबंगला घर से कहकर निकला मैं बाहर से आ रहा हूं। उसके बाद वह शिप्रा पहुंचा जहां वह पुल पर खड़ा हो गया और उसके बड़े भाई लवलेश मिश्रा को फोन लगाकर कहा कि मैं शिप्रा नदी मेें कूद रहा हूं और उसका फोटो खींचकर नदी मेें कूद गया। घटना के प्रत्यक्षदर्शी ने मुनव्वर शेख निवासी शिप्रा ने बताया कि वह पुल की और आ रहा था उसने देखा कि एक युवक पुल पर खड़ा हुआ है और कुछ देर के बाद वह नदी में कूद गया। मुनव्वर शेख ने बताया कि जब तक उसने नदी में कूदने की तैयारी की युवक पानी में डूब गया था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर युवक के बड़े भाई सहित कुछ लोग पहुंचे साथ ही औद्योगिक थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची जहां युवक को नदी से निकालने की मशक्कत की जा रही थी। घटना की जानकारी होमगार्ड टीम को भी दी गई लेकिन 3 घंटो से अधिक समय बीत जाने के बाद टीम पहुंची। उसके बाद रेसक्यू शुरू किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही नदी के आसपास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी।
बोट नदी किनारे उतारी तो पता लगा नहीं है पेट्रोल
घटना के तीन घंटे बीत जाने के बाद होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंची उन्होनें बोट को तैयार कर लिया, लेकिन जैसे ही उसे चालू करने लगे पता लगा उसमें पेट्रोल ही नहीं है। टीम के अधिकारी रोहन रेकवार पेट्रोल लेने के लिए पंप पर पहुंचे उसके बाद पेट्रोल लेकर आए तब कहीं होमगार्ड टीम के चार लोगों ने रेसक्यू शुरू किया। टीम में सब इंस्पेक्टर रोहन रेकवार, ड्रायवर शेरसिंह यादव, सैनिक सद्दाम खान, अतुल सल्लाम रहे।
क्यों उठाया यह कदम…..?
परिजनों ने बताया कि युवक रत्नेश की शादी हो चुकी है उसके दो बच्चे हैं जिसमें एक लडक़ा 6 वर्ष का व एक लडक़ी 4 वर्ष की है। युवक के पिता पुलिस विभाग से रिटायर्ड है घर में माता-पिता सहित पत्नी, बड़ा भाई उसकी पत्नी भी रहते हैं। परिजनों ने बताया कि उसने यह कदम क्यों उठाया वह उन्हें भी समझ नहीं आ रहा है।
पुल को लोगों ने सोसाइट पाईंट बना दिया, जाली लगने से नहीं होंगे हादसे
इस संबंध में ग्राम पंचायत सरपंच विश्वास उपाध्याय ने बताया कि कुछ देर पूर्व ही सूचना मिली की पुल से एक युवक ने कूदकर आत्महत्या की है। नदी में ग्राम के कुछ लोग भी युवक को बचाने के लिए कूदे लेकिन युवक नहीं मिला। उक्त पुल नेशलन हाइवे के अंतर्गत आता है नेशनल हाइवे की जबावदारी है कि पुल पर जाली लगाएं। इस संबंध में हमने ग्राम पंचायत से कलेक्टर से भी मांग की है कि यहां पर आए दिन कोई ना कोई नदी में छलांग लगा देता है इसके लिए यहां पर जाली लगाई जाए। नेशनल हाइवे को भी पत्र देकर सूचित किया है। पिछले कुछ दिनों पूर्व भी एक युवती ने भी नदी छलांग लगा दी थी जिस पर तत्काल ही नदी में तैराक ने कूदकर युवती की जान बचाई थी। शिप्रा के इस पुल को सोसाइट पाईंट बना दिया है। यहां पर जाली लगने से किसी प्रकार से क्षति नहीं होगी। नदी में कचरा भी नहीं होगा।