देवास। शहर में लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। मासूम बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें की जा रही है। परिजन बच्चों को अब घर पर अकेला छोड़ने से डर रहे हैं वही बाहर खेलने के लिए भी नहीं जाने दे रहे हैं। जनता पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठा रही हैं। एमजी रोड पर भरे बाजार में एक युवक ने युवती को गोली मार दी। पुलिस फिलहाल गोली मारने वाले युवक को भी पकड़ नहीं पाई है। शहर में लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। लगातार बच्चों के साथ अश्लील हरकतें हो रही है जो चिंता का विषय है सबसे पहले सिविल लाइन थाना अंतर्गत शहर की पाश कॉलोनी गंगा निकेतन कॉलोनी में 4 साल की मासूम बालिका के साथ घर के पड़ोस में रहने वाला राजेश पिता रामलाल बोरासी 42 वर्ष ने अश्लील हरकतें करते हुए बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी राजेश पिता रामलाल बोरासी के खिलाफ धारा 376, 363 और पाक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से बदमाश को जेल भेज दिया गया। दूसरी घटना भी सिविल लाइन थाना अंतर्गत ही हुई है। मिश्रीलाल नगर में जब बच्ची की मां घर से बाहर गई तो पास में ही रहने वाला मोहसीन पिता एहसान शेख 20 वर्ष घर में घुस गया।
5 साल की बच्ची घर पर अकेली थी मोहसिन बच्ची को डरा धमका कर अश्लील हरकतें कर रहा था इसी दौरान पास में रहने वाली बच्ची ने देख लिया और उसने मोबाइल में वीडियो बना लिया। यह देखकर मोहसिन घबरा गया और मोबाइल से वीडियो डिलीट कर भाग गया सिविल लाइन थाना पुलिस ने मोहसीन पिता एहसान पर धारा 451, 354, 354 ए और पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।