अवैध रूप से हथियारों का निर्माण करने वाली फैक्ट्री पर पुलिस ने दी दबिश, हथियारों सहित दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में………..

देवास। जिले के हाटपिपलिया थाना पुलिस ने अवैध रूप से हथियारों का निर्माण करने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। आरोपीगण इस फैक्ट्री में अवैध रूप से हथियार बनाकर बाहर विक्रय करते थे। इस कारखाने में बने हथियारों की सप्लाय मप्र के अलावा देश के कई अन्य राज्यों तक में होती थी। हाइवे से निकलने वाले ट्रक चालकों को भी हथियार बेचे जाते थे। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर दो दर्जन से अधिक अलग-अलग हथियार सहित हथियार बनाने वाले औजार भी जब्त किए हैं।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा कर बताया कि शुक्रवार सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति करनावद फाटे पर यात्री प्रतिक्षालय के पास अवैध कट्टा/पिस्टल बेचने लिये खड़ा है जिस पर पुलिस ने उस व्यक्ति को पकड़ा आरोपी से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की जिससे पता लगा कि हाटपिपलिया थाना क्षेत्र के कालापाठा में एक घर फैक्ट्री है वहां से हथियार लाकर बाहर विक्रय कर रहा था। पुलिस ने उक्त फैक्ट्री पर दबिश दी जहां हथियार सप्लाय करने वाला सरगना सहित एक आरोपी को पुलिस गिरफ्त में ले लिया था। वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले दिनों शहर में गोलीकाण्ड के अपराध मेें संलिप्त आरोपियों ने अगर इनसे हथियार लिए थे तो उनकी भी पूछताछ की जाएगी।


जिले के हाटपिपलिया थाना पुलिस को शुक्रवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति करनावद फाटे पर यात्री प्रतीक्षालय के पास अवैध कट्टा/पिस्टल बेचने लिये खड़ा है। सूचना पर हाटपिपलिया थाना प्रभारी अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे जहां आरोपी जितेन्द्र पिता मोहनलाल विश्वकर्मा उम्र 32 साल निवासी सिवनी फाटा, डबल चौकी थाना बरोठा को गिरफ्तार कर उसके पास से 1 देशी पिस्टल व मैग्जीन में 2 जिंदा राउण्ड भरे मिले। पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी द्वारा अवैध हथियार खरीदने के पश्चात कई ट्रक चालकों को वह बेचता था। इसके साथ ही उसने बताया कि वह जितेन्द्र पिता खेम सिंह सिकलीगर से अवैध रूप से हथियार खरीदकर लोगों को बेचता था। पुलिस ने जितेन्द्र पिता खेमसिंह सिकलीगर उम्र 50 साल निवासी कालापाठा के घर पर दबिश दी। जहां पर अवैध हथियार बनाने का पूरा कारखाना संचालित होता था।
कालापाठा के जंगल में रखे थे हथियार
पुलिस ने आरोपी जितेन्द्र राजू की फैक्ट्री पद दबिश दी जहां से इलेक्ट्रानिक ग्लाईण्डर मशीन, लकड़ी कटर मशीन, हाथ पंखा, छिनी हथोड़ी, आरी व 6 लोहे की छोटी-बड़ी बेरल, तलवार, लोहे का बड़ा छुरा, गुप्ती एवं लोहे का अन्य सामान जब्त किया। पुलिस ने आरोपी राजू से सख्ती से पूछताछ की उसने बताया कि कालापाठा जंगल में नाले के पास एक लोहे की पेटी में अवैध हथियार रखे हैं, वहां से पुलिस ने हथियार जब्त किये। जिस पर 24 अवैध हथियार जब्त किये गये। उक्त आरोपी के विरूद्ध थाना हाटपीपल्या में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।


आरोपियों के पास से जब्त हुए हथियार
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 रिवाल्वर, 12 देशी पिस्टल, 315 बोर का देशी कट्टे 5, 12 बोर के देशी कट्टे 4, 12 बोर की बड़ी बेरल वाली बंदूक 1, जिंदा कारतूस 8, तलवार 1, फालिया 2, गुप्ती 1 हथियार जब्त किए है।
इनका रहा सराहनीय कार्य
हाटपिपलिया थाना प्रभारी एसएस मुकाती, उनि नरेन्द्र सिंह ठाकुर, उनि हिमांशु पाण्डेय, उनि एसएस मीणा, उनि अरविन्द भदौरिया चौकी प्रभारी बिजवाड़ थाना कांटाफोड़, एवं टीम थाना हाटपिपलिया का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »