अवैध रूप से बाइक पर कच्ची शराब ले जा रहा आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा
आरोपी के पास से 60 लीटर देशी शराब व बाइक जब्त, आरोपी के विरूद्ध पूर्व से 14 अपराध दर्ज

देवास। अवैध रूप से शराब का परिवहन कर रहे एक आरोपी को सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर पकड़ा। आरोपी के पास से 60 लीटर कच्ची शराब व बाइक जब्त की है। इस संबंध में पुलिस ने बताया आरोपी के विरूद्ध पूर्व से तीन थाना क्षेत्रों में विभिन्न धाराओं में 14 आपराधिक रिकार्ड दर्ज हैं जिले के अन्य थानों से भी अपराधिक रिकार्ड की जानकारी ली जा रही है।


मुख्यमंत्री द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान नशे पर प्रहार के अंतर्गत सिविल लाइन थाना प्रभारी संजय सिंह व उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर प्रताप नगर के कच्चे रास्ते की और से बाइक क्रमांक एमपी 09 एमटी 6174 से शाहिद उर्फ सईद उर्फ जरसी पिता शाकिर कुरैशी उम्र 40 वर्ष निवासी मोहसीनपुरा इमाम चौक हाल मुकाम शेख क्लब चौराहा को रोका उसकी बाइक के दोनों और 30-30 लीटर की सफेद रंग की केन बंधी हुई थी। जिसकी जांच की तो उसमें कच्ची हाथ भट्टी शराब मिली। जिसकी अनुमानित किमत करीब 6 हजार रूपए व उसकी बाइक की अनुमानित किमत करीब 40 हजार रूपए को पुलिस ने मौके से जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया कर प्रकरण को विवेचना में लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी कहां से शराब लेकर आया और इस कार्य में किन-किन लोग उसका सहयोग कर रहे हैं। इसकी पूछताछ आरोपी से की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी शाहिद के विरूद्ध सिविल लाईन, कोतवाली, नाहर दरवाजा थानों में विभिन्न धाराओं में 14 आपराधिक रिकार्ड दर्ज हैं एवं जिले के अन्य थानो से भी आपराधिक रिकार्ड की जानकारी प्राप्त की जा रही हैं।


इनका रहा सराहनीय कार्य
उक्त कार्य में थाना प्रभारी थाना सिविल लाईन निरीक्षक संजय सिंह, उनि सरदार मण्डलोई, प्र. आर. 352 रवि पटेल, प्र. आर. 842 लेखराज, आर.695 पंकज अजनोदिया, आर. 814 लोकेश मुकाती, म. आर. 875 रीना की विशेष भूमिका रही हैं। उक्त सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद ईनाम से भी पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »