देवास। गत 26 मार्च को जिले के टोंकखूर्द थाना अंतर्गत ग्राम जमोनिया में प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित के सहायक सचिव बाइक से 32 लाख 62 हजार 700 रुपए बैग में लेकर सेवा सहकारी संस्था शाखा टोंकखुर्द में जमा करने जा रहे थे। ग्राम बरदु अमोना रोड़ पर दो अज्ञात बदमाश आए और सचिव की बाइक के आगे बाइक लगाकर उन्हें कट्टा अड़ाकर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे। घटना के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। आस-पास के गांव व सीमावर्ती जिलों के रास्तों पर पुलिस कंट्रोल रुम के माध्यम से सूचित कर नाकाबंदी की गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना व सीसीटीवी फुटेज की मदद से 4 आरोपियों को 48 घंटों में गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण का खुलासा आज पुलिस अधीक्षक ने कर बताया कि सोसाइटी का सहकर्मी ने लूट करने की योजना बनाई थी।

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने प्रेस वार्ता में बताया कि 26 मार्च को दोपहर करीब 3.30 बजे टोंकखुर्द थाना अंतर्गत ग्राम जमोनिया स्थित बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित के सहायक सचिव मुकेश पिता दुर्गा प्रसाद पटेल उम्र 40 साल निवासी जमोनिया थाना टोंकखुर्द, सहकारी संस्था कार्यालय ग्राम जमुनिया से अपनी मोटरसाइकिल की टंकी पर नीले कलर के स्कूल बैग में किसानों से वसूली की राशि 32 लाख 62 हजार 700 रुपए रखकर सेवा सहकारी संस्था शाखा टोंकखुर्द में जमा करने जा रहा था। कुछ दूर जाने पर ग्राम बरदु अमोना रोड़ पर बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार 2 अज्ञात बदमाशों ने फरियादी की मोटरसाइकिल के आगे अपनी मोटरसाइकिल लगाकर रोका व सीने पर कट्टा अड़ाकर रूपयों से भरा बैग व मोटर साइकिल की चाबी छीनकर अमोना की तरफ फरार हो गए। मुकेश ने इस बात की सूचना टोंकखूर्द थाने पर दी, टोंकखूर्द थाना प्रभारी आलोक सोनी बल के साथ मौके पर पहुंचे। मौके का मुआयना कर आसपास के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी कराई गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें दो बाइक सवार तेजी से जाते हुए दिखाई दे रहे थे। पुलिस ने 8 टीमों का गठन कर सीसीटीवी कैमरों की मदद व मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया एक आरोपी फरार है, जिसे पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।

ये चार आरोपी पकड़ाए
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने बताया कि इस प्रकरण में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें तोहिद पिता तैय्यब शाह उम्र 28 साल निवासी नई आबादी थाना टोंकखुर्द, आमिन पिता आबिद शाह उम्र 43 साल निवासी नई आबादी थाना टोंकखुर्द, कुंदन पिता हरीश सोलंकी उम्र 28 साल निवासी मालवीय नगर थाना टोंकखुर्द, व राम पिता दशरथ कुशवाह उम्र 32 साल निवासी गलेती मोहल्ला थाना टोंकखुर्द है। आरोपियों के पास से लूट की राशि मेें से 31 लाख 71 हजार रुपए बरामद हुए साथ ही एक देशी कट्टा, 2 कारतूस व 1 मोबाइल फोन जब्त किया है। उन्होनें बताया कि तोहिद और आमिन के विरुद्ध पूर्व से दो-दो अपराध पंजीबद्ध है। लूट की घटना में शामिल 4 आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

ऐसी बनाई थी लूट की योजना
पुलिस ने बताया कि आरोपी राम कुश्वाह सोसाइटी का कर्मचारी (चपरासी) है उसे सोसाइटी के बारे में अधिक अनुभव है। राम ने लूट की योजना उसके साथी कुंदन के साथ बनाई थी। कुंदन टोंकखूर्द का निवासी है इसका मकान टोंकखूर्द बन रहा है। तोहिद शाह, आमिन शाह कुंदन का मकान बना रहे है। राम ने कुंदन से कहा कि सोसाइटी से सहायक सचिव मुकेश लगभग प्रतिदिन बाइक पर रुपए लेकर जाता है। कुंदन ने मकान बना रहे तोहिद और आमिन को योजना में शामिल किया उन्होनें रेकी की और मौका देखकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों के साथ एक आरोपी विष्णु साठिया भी था, फिलहाल वह फरार है। पुलिस जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लेगी।

इनका रहा सराहनीय कार्य
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने में टोंकखूर्द थाना प्रभारी आलोक सोनी, पीपलरावां थाना प्रभारी कमल सिंह गेहलोत, कोतवाली थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा, सोनकच्छ थाना प्रभारी दीपक यादव, उनि चेतन यादव, उनि हिमांशु पांडे, उनि राकेश चौहान, उनि कपिल नरवले, सउनि अनिल कुमार, सउनि चंदर सिंह चौहान, सउनि हरिशंकर, प्रआर राजेश लुवानिया, धर्मवीर सिंह, सुनील रावत, महंद्र राव, मनोज पटेल, हेमंत डाबी, रविंद्र यादव, विकास पटेल, हरिओम यादव, आर सूरज राठौर, वीरेंद्र सिंह, दीपक नागदिया, रमन मिश्रा, भुनेश पाठक, राजेश परमार, धर्मेंद्र चावड़ा, आलोक कानूनगो, बलराम वास्कले, सतीश भगत, महेंद्र जलोदिया, आर विकास राजावत, गौरीशंकर, योगेश पटेल, मआर राधा राठौर, अंजली कटारे, सैनिक ओमप्रकाश साइबर सेल टीम प्रआरसचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह सेंगर, आर सत्यम शर्मा, मोनू राणावत, राहुल बड़ोले का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक ने टीम को 10 हजार रुपये का नगद ईनाम देने की घोषणा की है।