अस्पताल के बाहर से चुराते थे मोटरसाइकिल, पुलिस के हत्थे चढ़े 6 आरोपी, आरोपियों के पास से 10 मोटरसाइकिल की जब्त……

देवास। शहर में पिछले कई दिनों से वाहनों की चोरियां हो रही है। पिछले ही दिनों जिला चिकित्सालय में भी कई दो पहिया वाहनों की चोरियां हुई है। इसी के चलते पुलिस ने लगातार हो रही वाहन चोरियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी अस्पताल के बाहर खड़े वाहनों को ये चुराते थे और औने-पौने दाम पर ग्रामीण में बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 10 मोटरसाइकिल भी जब्त की है।


शहर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह परमार के नेतृत्व में वाहन चोरों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनसे करीब 10 मोटरसाइकिल जब्त की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होनें शहर के विभिन्न स्थानों जिसमें संस्कार अस्पताल, एमजीएच अस्पताल आदि स्थानों से वाहन चुराए थे। पुलिस ने बताया कि उक्त आरोपी चोरी किए गए वाहनो को गांवो में औने-पौने दामो में बेच देते थे। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में राजेश उर्फ राजाराम पिता भंवरलाल बागरी निवासी जीवाजीपुरा, महेश उर्फ धर्मेन्द्र पिता बनेसिंह यादव निवासी जीवाजीपुरा, विजय पिता मेहरबान बोडाना निवासी जीवाजीपुरा, नानूराम पिता सुमेर सिंह चौहान निवासी जीवाजीवपुरा, दिनेश पिता दरयावसिंह परमार निवासी जीवाजीपुरा, लालसिंह पिता सुमेर सिंह बागरी निवासी नागझिरी उज्जैन है।
इनका रहा सराहनीय कार्य
उक्त सराहनीय कार्य में कोतवाली थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह परमार, उनि पवन यादव, उनि महेन्द्र सिंह ठाकुर, सउनि ईश्वर मण्डलोई, सउनि राकेश तिवारी, सउनि परवेज खान, प्र. आर सुनील देथलिया, पवन पटेल, आर अभिषेक यादव, मातादीन, मनिष देथलिया का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »