आर्म्स डीलरों की दुकानों का 6 वर्षों से नहीं हुआ नवीनीकृत, प्रशासन ने किया सील वर्ष 2018 से दुकानों का लाइसेंस रिनुवल होकर नहीं आया : आर्म्स डीलर

देवास। कलेक्टर के आदेश पर शहर में तीन शस्त्र की दुकानों का 6 वर्षों से नवीनीकरण ना होने और अनियमितता पाए जाने के कारण उन्हें प्रशासन के द्वारा सील किया गया। दुकानदारों का कहना है कि 2018 से उनका लायसेंस रिनुवल नहीं हुआ है। इसके लिए हमने कई बार भोपाल भी संपर्क किया था। इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद था।


जानकारी के अनुसार गत माह 4 अप्रैल को भोपाल से आदेश जारी हुए थे कि आम्र्स डीलरों के प्रतिष्ठानों पर नियमित रुप से निरीक्षण कर कोई भी आम्र्स डीलर की दुकान बिना नवीनीकरण के संचालित ना होने पाए। अपर कलेक्टर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के संयुक्त निरीक्षण में यह तथ्य सामने आए की देवास में संचालित आम्र्स डीलर प्रो बाबू हुसैन पिता हैदर अली मेसर्स देवास आम्र्स कर्मचारी कॉलोनी का डीलर लायसेंस वर्ष 2018 से नवीनीकृत नहीं हुआ है। ऐसी स्थिति में वह अवैध होकर दुकान का संचालन लोक शांति और सुरक्षा की दृष्टि से उचित नहीं है। इसी तरह नईआबादी स्थित मालवा आम्र्स की दुकान को व तुकोगंज रोड़ स्थित नेशनल आम्र्स की दुकान को सील करने की कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान एसडीएम बिहारी सिंह, तहसीलदार सपना शर्मा, रवि शर्मा सहित पुलिस बल मौजूद था।


वर्ष 2018 से लाइसेंस रिनुवल होकर नहीं आया
नेशनल आम्र्स के डीलर अश्रफ मिस्त्री ने बताया कि वर्ष 2018 से लाइसेंस रिनुवल होकर नहीं आया है इसी कारण से दुकानें सील की गई है, ताकि लाइसेंस रिनुवल कराने में हमको भी मदद मिले। हमारे यहां से अधिकारियों ने लाइसेंस को नवीनीकरण करने के लिए भोपाल भेज दिया था। अब भोपाल वालों का काम है रिनुवल करना या ना करना।


लाइसेंस के नवीनीकरण के मामले सामने आए
एसडीएम बिहारी सिंह ने बताया कि तीन दुकानों को सील किया गया है, पिछले दिनों अपर कलेक्टर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने जांच की थी। इनकी दुकानों के लाइसेंस के नवीनीकरण के मामले सामने आए थे। इस मामले को लेकर कलेक्टर के निर्देश पर तीनों दुकानों को सील करने दिए थे। उसी के परिपालन में मैंने व दोनों तहसीलदारों ने दुकानों को सील करने की कार्रवाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »