देवास। जिले के बरोठा थाना अंतर्गत ग्राम कैलोद में सिरोल्या और सुताखेड़ा मार्ग के बीच शनिवार को एक कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी और कार सडक़ किनारे अनियंत्रित होकर खंती में गिर गई। कार में दो युवक सवार थे, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची तब तक ग्रामीणों ने मशक्कत करके कार में सवार दोनों युवकों को बचाने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। दोनों की इस हादसे में मौत हो गई। बताया गया है कि दोनों युवक भाई-भाई के लडक़े थे। कार से देवास की और आ रहे थे उसी दौरान यह हादसा हो गया। दोनों के शव को जिला चिकित्सालय देवास लाए जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए। मामले को लेकर बरोठा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार बरोठा थाने के अंतर्गत कैलोद व सिरोल्या सुताखेड़ा मार्ग के बीच शनिवार सुबह करीब 11 बजे के एक कार अनियंत्रित होकर खंती में उतर गई। खंती में पानी भरा होने से कार पानी में डूब गई थी। जिसके बाद रस्सी से बांधकर कार को खींचा। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची ग्रामीणों को पता चला तो मौके पर भीड़ लगी, रास्ते से आने-जाने वाले लोग भी रूके और काफी मशक्कत के बाद कार के कांच फोडक़र दोनों युवकों को बाहर निकाला गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मृतकों की शिनाख्त योगेश पिता सुभाष चौधरी उम्र 25 वर्ष, रोहित पिता सोहनलाल चौधरी उम्र 26 वर्ष निवासी गांव सरपटी के रूप में हुई है। बताया गया है कि दोनों युवक गांव में उनके दोस्त की कार लेकर निकले थे। मृतक दोनों ही एक परिवार में भाई-भाई के लडक़े थे।
दोनों देवास की निजी कंपनी में नौकरी करते थे। प्रतिदिन अपने गांव से आना-जाना करते थे। बताया गया है कि दोस्त से कार शुक्रवार रात को ही गांव लेकर आए थे। शनिवार को घर से कार में जाते समय यह हादसा हो गया। दोनों मृतक विवाहित थे। दोनों के परिजन खेती किसानी से जुड़े हुए है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों का भी बुरा हाल हो गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय देवास लेकर आए जहां दोनों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए। मामले को लेकर बरोठा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।