अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत होने वाले कार्यों का हुआ शुभारंभ, वर्चुअल जुड़े प्रधानमंत्रीप्रथम चरण में 29 करोड़ रुपए खर्च होंगे, आज भी देश में रेल का सफर सहज व सुविधाजनक है : सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी

देवास। देवास का रेलवे स्टेशन व आसपास के हिस्से का स्वरूप अगले कुछ महीनों में बदल जाएगा। यहां 29 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्य होंगे। इसका शुभारंभ रविवार सुबह रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक-एक में आयोजित किया। इसमें वर्चुअली जुडक़र देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के 508 स्टेशनों में एक साथ विकास कार्यों की शुरुआत की। इससे पहले स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही पिछले दिनों विभिन्न स्कूलों में रेलवे स्टेशन, अमृत भारत स्टेशन योजना से जुड़ी निबंध, ड्राइंग, पेंटिंग प्रतियोगिताओं में जीतने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में सांसद, विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, देविप्रा अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित स्कूलोंं के विद्यार्थियों व आम जनता की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। देवास के अलावा इंदौर, उज्जैन, रतलाम रेलवे मंडल के कई अधिकारी मौजूद रहे। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देवास में फुट ओवरब्रिज, वेटिंग एरिया, पार्किंग शेड, स्टेशन रोड चौड़ीकरण आदि को शामिल किया जाना है। साथ ही अन्य सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाएगी।


सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने कहा आज भी देश में रेल का सफर सहज व सुविधाजनक व सस्ता है। आवागमन के सबसे अधिक साधनों में रेल का ही उपयोग किया जाता है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों की जरूरतों को भली-भांति समझते हैं, इसीलिए उन्होंने रेलवे की सुविधाओं के उत्थान पर ध्यान दिया है और इस योजना को क्रियान्वित किया जा रहा है।

देवास के स्टेशन का चयन होना लोगों के लिए गर्व की बात है। उन्होनें कहा कि रतलाम मंडल में दो रेलवे स्टेशन इसमें शामिल किए गए हैं। जिनमें देवास व सीहोर है। अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के अंतर्गत देवास-शाजापुर लोकसभा क्षेत्र में 6 रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है।


प्रथम चरण में 29 करोड़ रुपए खर्च होंगे
सांसद ने कहा कि अगले चरण में शाजापुर, मक्सी, बेरछा, अकोदिया, शुजालपुर का भी शिलान्यास होगा। देवास रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक बनाने के लिए उससे यहां से यात्रा करने वाले लोगों को सरल और सुलभ यात्रा मिल सकेगी। रेलवे स्टेशन में 65 करोड़ रुपए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्वीकृत हुआ है।

देवास रेलवे स्टेशन के प्रथम चरण में 29 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पैसेंजर वेटिंग रुम बनेंगे, पेयजल, टॉयलेट की व्यवस्था, पार्किग की व्यवस्था ऐसी रहेगी कि यहां पर वाहनों का जाम नहीं लग पाएगा। यहां आ रहे व्यक्ति को यह आभास हो कि किसी रेलवे स्टेशन नहीं अपितु किसी एअरपोर्ट पर आया हो ऐसा रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »