देवास-अमलतास हॉस्पिटल प्रबन्धक विजय जाट द्वारा बताया गया की आज अमलतास हॉस्पिटल के स्त्री रोग विभाग की टीम द्वारा कोरोना पॉजिटिव महिला निवासी देवली की नार्मल डिलेवरी सफलता पूर्वक की गई।नवजात शिशु का कोरोना सेम्पल भेजा गया। माँ व बच्चा पूर्ण रूप से स्वस्थ है महिला के परिजनों ने दिया अमलतास हॉस्पिटल प्रबन्धन को धन्यवाद।