देवास। इन्दौर—भोपाल बायपास स्थित शंकरगढ़ पहाड़ी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने एवं पहाड़ी की पहचान बनाने के लिए 12 से 16 मार्च तक जिला एवं निगम प्रशासन द्वारा एडवेंचर फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। एडवेंचर फेस्ट के अन्तर्गत 16 मार्च (बुधवार) को सुप्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका आकांक्षा शर्मा के द्वारा शंकरगढ़ पहाड़ी पर शाम 7 से रात्रि 10 बजे तक सुगम गीत, संगीत की प्रस्तुति दी जावेगी।
12 मार्च से अब तक एडवेंचर फेस्ट के अंतर्गत हुए आयोजनो में बड़ी संख्या में देवास व आस-पास के शहरो से पर्यटको द्वारा फेस्ट का लुत्फ लिया जा रहा है। पहाड़ी पर आने वाले पर्यटको के लिए स्वादिष्ट व्यंजनो का फुड झोन भी तैयार किया गया है। जिसमें अनेको प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनो का आनंद भी पर्यटक ले सकते है। साथ ही बच्चो के लिए गेम्स एवं झुलो की व्यवस्था भी की गई है। आयुक्त विशालसिह चौहान ने आम नागरिकों से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधार कर आयोजन को सफल बनावें। शंकरगढ पहाड़ी पर एडवेंचर फेस्ट मे जाने हेतु सशुल्क सिटी बस उपलब्ध रहेगी। जो की मुख्य बस स्टैंड, विकास नगर चौराहा एवं और बालगढ़ मॉडल स्कूल चौराहा से उपलब्ध रहेगी।