देवास। एक युवक ने औद्योगिक थाना क्षेत्र के बावडिय़ा क्षेत्र के मंगलवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, देर रात को उसी क्षेत्र के गली नंबर 1 मेें एक और युवक ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली थी। रात को फांसी लगाने वाले युवक का बुधवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक दवाई कंपनी में कार्य करता था। मंगलवार रात करीब 9 बजे उसने खाना खाया और उसके बाद वह अपने कमरे गया जहां उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक की दादी ने उसे फांसी पर लटका देखा तो उन्होनें इस बात की सूचना उसके पिता को दी जिस पर पिता घर आए जहां उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारा और जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां डॉक्टर ने उसे मृत ही बताया। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
औद्योगिक थाना क्षेत्र के बावडिय़ा क्षेत्र में मनीष पिता अंबाराम अग्रवाल उम्र 18 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते मंगलवार सुबह जब वह घर पर अकेला था उस दौरान फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। रात को आकाश उर्फ पिंटू पिता विष्णु लोहाना उम्र 24 निवासी बावडिय़ा गली नंबर 1 ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि आकाश औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक दवाई कंपनी में कार्य करता था। वह रात को घर आया और खाना खाकर उसके कमरे में सोने के लिए गया जहां उसने रात करीब 9 बजे फांसी लगा ली थी। परिजनों ने बताया कि मृतक आकाश उसके दादा-दादी के साथ बावडिय़ा रहता था, जबकि उसके माता-पिता ढांचा भवन क्षेत्र में निवासरत है। उन्होनें बताया कि जब दादी ने देखा कि वह फांसी लगाकर लटका हुआ है जिस पर उन्होनें तत्काल उसके पिता को फोन लगाकर सूचना दी जिस पर वह मौके पर पहुंचे जहां उन्होनें उसे फंदे से उतारा और उसे जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां डॉक्टर शैलेन्द्र ओरिया ने बताया कि परिजन मृत अवस्था में ही उसे लेकर आए थे। पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि उसकी मृत्यु का कारण क्या है। बुधवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया था। वहीं मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।