अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, एक युवक की हुई मौत, तीन घायलविधायक निवास के सामने हुआ हादसा, चार युवक कार से दोस्त के गांव जा रहे थे

देवास। इंदौर से सारंगपुर की और बुधवार देर रात को चार युवक कार में सवार होकर जा रहे थे। उसी दौरान मक्सी रोड़ पर विधायक निवास के निकट एक अज्ञात वाहन ने कार को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें कार चालक के पास बैठे एक युवक की मौके पर मौत हो गई। बताया गया है कि दुर्घटना के दौरान कार में चालक का एअरबैग खुल गया जिससे चालक व पीछे बैठे लोगों को मामूली चोंटे आई थी। गुरूवार सुबह युवक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।


जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात करीब 11 बजे मक्सी रोड विधायक निवास के सामने इंदौर से सारंगपुर की और कार क्रमांक एमपी 09 जेड क्यू 7614 से चार युवक जिसमें केशव जोशी, हेमंत पाटीदार, अंकुश मालवीय, जितेंद्र सिंह जादौन जा रहे थे। इसी दौरान एक अंधगति से आ रहे ट्रक चालक ने साइड से कार को टक्कर मार दी और ट्रक लेकर चालक फरार हो गया। हादसे में कार चालक के पास बैठे जितेंद्र जितेंद्र पिता मलखान सिंह जादौन उम्र 20 वर्ष निवासी जिला श्योपुर के ग्राम बगदिया राजस्थान हाल मुकाम एलाइजी कल्पना लोक इंदौर को सिर में गंभीर चोट आई जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। बताया गया है कि चारों युवक एक ही कॉलेज में पढ़ाई करते है।


दोस्त के गांव जा रहे थे
परिजनों ने बताया कि मृतक जितेन्द्र अपने तीनों दोस्तों के साथ अंकुश के गांव सारंगपुर की और जा रहे थे। जितेन्द्र इंदौर में देवीअहिल्या यूनिवर्सिटी के अटल बिहारी कॉलेज में बीकॉम कर रहा था। परिजनों ने बताया की गुरूवार को मृतक के ताऊजी का ग्राम बगदिया राजस्थान में उठावना था और उसकी मौत की खबर सुनकर गांव में परिजन बेसुद हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »