अज्ञात वाहन की टक्कर से दो लोगों की हुई मौत…..

देवास। शहर के एरीना में पहलवानों का दंगल देखने गए एक युवक की सडक़ हादसे में मौत हो गई। सोमवार सुबह युवक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। वही जिले के ग्राम पुंजापुरा के समीप रविवार शाम को एक सडक़ हादसे में बाइक पर सवार तीन लोग घायल हुए थे जिसमें एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई थी।


रविवार शाम को हेमराज पिता चुन्नीलाल उम्र 48 निवासी राधागंज एरीना में कुश्ती देखने पहुंचे थे। वहां से देर रात को अपने घर लौटते समय उनकी बाईक को पुलिस के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उनके सिर में गंभीर चोंट लगी थी। हादसे के बाद हेमराज को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हेमराज कृषि उपज मंडी में तुलावटी का काम करते थे। उनके दो बेटे है। आज सुबह जिला अस्पताल में मृतक के शव का पीएम हुआ उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।


पुंजापुरा में एक की मौत दो घायल
जानकारी के अनुसार रविवार रात को पुंजापुरा के समीप एक सडक़ हादसा हो गया जिसमें बाईक पर सवार तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें 100 डायल से बागली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि बालीपुर धार निवासी तीन युवक दिलीप, महादेव व श्रीराम एक बाईक पर सवार होकर पुंजापुरा मार्ग से गुजर रहे थे तभी हादसे में दिलीप की मौत हो गई जबकि उसके दो अन्य साथी घायल हो गए। घायल महादेव व श्रीराम का प्राथमिक उपचार बागली में किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »