देवास। अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने अपने घर पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों के मुताबिक बताया गया है कि युवक कल रात को उसके कमरे में सो रहा था, आज सुबह 6 बजे उसे उसकी माँ उठाने गई तो वह दरवाजा नहीं खोल रहा था। उन्होनें शोर मचाया जिस के बाद आसपास के लोग पहुंचे तो उन्हें युवक फांसी पर लटका हुआ दिखा। जिस पर इस बात की सूचना रहवासियों ने औद्योगिक थाना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार मोहन पिता नागूलाल गोयल उम्र 35 वर्ष निवासी अमोना बीती रात अपने घर पर सो रहा था। सुबह परिजनों ने उसे उठाया तो वह दरवाजा नहीं खोल रहा था। घर के आसपास के लोग शोर सुनकर मोहन के घर पहुंचे जहां कमरे का दरवाजा तोडक़र देखा तो मोहन फांसी के फंदे पर लकटता हुआ दिखा। उसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव जिला अस्पताल पहुंचाया। परिजनों ने बताया कि मृतक सेंटर पांईट डकाच्या एक निजी कंपनी में कार्यरत था। मृतक की शादी भी हो चुकी थी। घर में अपने माता-पिता के साथ रहता था एक बड़ा भाई भी है। परिजनों ने बताया कि मृतक का बड़ा भाई भी निजी कंपनी में कार्यरत है और पिताजी निजी कंपनी में सिक्यूरिटी गार्ड है। आज सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल मामले में औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम करके जांच प्रारंभ कर दी है।