देवास। औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनिया गांधी नगर में रहने वाले एक युवक ने बीती रात को फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है की मृतक की पत्नी पिछले 8-9 महीने से मायके में रह रही है, इस संबंध मृतक ने गत माह कोतवाली थाने स्थित महिला परमर्श केंद्र पर आवेदन भी दिया था। किंतु मृतक की सास ने उसकी पत्नी को ससुराल भेजने से मना कर दिया था। जिस पर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। वहीं मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जमील पिता इस्माईल खान उम्र 25 निवासी सोनिया गांधी नगर ने अज्ञात कारणों के चलते बीती रात अपने घर में फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। शनिवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
पत्नी को मायके से लाने के लिए दिया था आवेदन
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक की शादी वर्ष 2020 में हो चुकी थी उसकी एक छह माह की छोटी बच्ची भी है। मृतक की पत्नी कई दिनों से मायके में रहती थी। मृतक के भतीजे समीर खान ने बताया कि वर्ष 2020 में शादी के बाद से कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक था। उसके बाद चाचा को उनके सास-ससुर अपने पास रहने के लिए बुला रहे थे और मृतक की पत्नी को भी देवास नहीं आने दे रहे थे। इसी बात को लेकर कुछ दिनों पहले थोड़ी खींचतान भी हुई थी। मृतक अपने परिवार में इकलोता बेटा था और कुछ दिनों पहले अपनी पत्नी को देवास लाने के लिए उसने महिला परामर्श केन्द्र थाने पर एक आवेदन दिया था। जिसमें उसने अपनी पत्नी को अपने घर लाने की मांग करते हुए अपनी सास पर घर बिगाडऩे का आरोप लगाया था। फिलहाल मामले में औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम करके प्रकरण को जांच में लिया है।