देवास। अपनी मौसी के यहां गत एक माह से आए एक युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि रविवार सुबह जब परिजन उसे उठाने के लिए गए तो वह कमरे में फांसी के फंदे पर झूलता नजर आया। जिस पर परिजनों ने तत्काल इस बात की सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को फंदे से उतारा उसके बाद उसका शव जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले को लेकर सिविल लाईन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार आदर्श पिता कोशलेश जोशी उम्र 24 वर्ष निवासी राजाराम नगर मूल निवासी होशंगाबाद ने अपनी मौसी के घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह जब परिजनों ने उसे फंदे पर लटकता देखा तो पुलिस को सूचना दी। उसके बाद पुलिस ने पीएम के लिए शव जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर सिविल लाईन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। मृतक का अंतिम संस्कार देवास मुक्ति धाम में ही किया गया।
देवास में रहने की बना रहे थे योजना
मृतक के रिश्तेदार यश पाठक ने बताया कि आदर्श एक माह पूर्व ही उसकी मौसी शोभा जोशी के यहां आया था। वह पूर्व में हरदा में विद्युत वितरण कंपनी में ठेकेदारी में कार्य करता था। वहां पर बिजली बिल बाटना व लाइन सुधारने का कार्य करता था। नौकरी जाने के बाद वह देवास आया था। उन्होनें बताया कि शनिवार रात को वह ऊपर जाकर सो गया था। रविवार सुबह देखा तो फांसी पर लटका हुआ था। परिजनों ने बताया कि मृतक आदर्श के पिता होशंगाबाद से देवास में रहने की योजना बना रहे थे, इसलिए पिछले कुछ दिनों से मेंढकी रोड़ पर प्लॉट भी देख रहे थे। यहां पर भी आदर्श नौकरी की तलाश कर रहा था। परिजनों ने बताया कि मृतक की दो बहने और माता-पिता होशंगाबाद में है पिता कोशलेश जोशी होशंगाबाद न्यायालय में कार्यरत हैं।