देवास। एक युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था, परिजनों ने उसे लटकता देख फंदे से उतारा और जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां डॉक्टर ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर कर दिया। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार राहुल पिता कमल उम्र 28 वर्ष निवासी नवदुर्गा नगर ने आज सुबह अपने घर पर अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की, जैसे ही परिजनों को वह फांसी के फंदे पर लटकता हुआ दिखाई दिया तो उसे फंदे से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसका प्राथमिक उपचार कर गंभीर अवस्था में इंदौर रैफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि राहुल व उसके पिता मकान बनाने का कार्य करते है। राहुल के पड़ोसियों ने बताया कि आज सुबह उसके घर पर अचानक से चिल्लाने की आवाज आई तो वह लोग उसके घर पर पहुंचे जहां उसे फांसी पर लटकता देखा जिस पर उसे हम लोग तुरंत ही अस्पताल लेकर आए थे। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने प्रकरण को जांच में लिया है।