देवास। एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। रविवार सुबह जब परिजनों ने उसे घर में फंदे पर लटकता हुआ देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है, वहीं बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच मेें लिया है।
रविवार सुबह नरेन्द्र पिता छगन चितावले उम्र 24 वर्ष निवासी न्यू देवास ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर के कमरे में फांसी लगा ली। सुबह करीब 7.30 बजे परिजनों ने देखा तो नरेन्द्र फांसी पर लटकता हुआ मिला। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी उसके बाद शव जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
दो भतीजों की हुई थी शादी
मृतक के परिजनों ने बताया कि परिवार में मृतक के दो भतीजों की शादी दो दिन पहले 10 फरवरी को हुई थी। परिवार में खुशी का माहौल था लेकिन नरेन्द्र ने अचानक इस प्रकार का कदम क्यों उठाया किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है। मृतक अविवाहित था और सिविल कारीगर का कार्य करता था। फिलहाल थाना बीएनपी पुलिस ने मर्ग कायम करके मामले को जांच में लिया है।
पहले पिता ने अब बेटे ने लगाई फांसी
मृतक नरेन्द्र के परिजनों व पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक करीब तीन वर्ष पूर्व नरेन्द्र के पिता छगन ने भी न्यू देवास स्थित मकान में ही आत्महत्या कर ली थी और अब बेटे ने भी फांसी लगा ली। रविवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।