अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या……

देवास। जिले के ग्राम बरोठा में अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी लगा ली। परिजन खेत पर गए हुए थे उस दौरान घर पर कोई नहीं था। पिता जब घर पर पहुंचे तो युवक को फंदे से उतारा और स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे देवास जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। देवास पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर प्रकरण को बरोठा भेजा है।
जानकारी के अनुसार राकेश पिता नारायण सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी बरोठा ने मंगलवार दोपहर में अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली थी। उस दौरान परिजन खेत पर गए हुए थे। घर पर पिता पहुंचे तो उनका लडक़ा फांसी पर लटका हुआ दिखाई दिया। उन्होनें युवक को फंदे से उतारा और स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे जहां युवक को देवास रैफर कर दिया गया। देवास जिला चिकित्सालय में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। यहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के पिता नारायण सिंह ने बताया कि युवक की चार बालिकाएं हैं वह भी खेती करता था। उसने फांसी क्यों लगाई वह हम भी समझ नहीं पा रहे हैं। मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर प्रकरण को बरोठा थाने पर भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »